दूध की पेमैंट न मिलने पर भड़की किसान सभा, आंदोलन की दी चेतावनी

Thursday, Jan 17, 2019 - 03:48 PM (IST)

रामपुर बुशहर: मिल्क फैड दत्तनगर द्वारा दूध उत्पादकों को अभी तक भुगतान न करने पर किसान सभा भड़क गई है। किसान सभा ने प्रदेश सरकार व मिल्क फैडरेशन के प्रबंधन वर्ग की कड़े शब्दों में निंदा की है। किसान सभा जिला शिमला के महासचिव देवकीनंद व सह सचिव दयाल सिंह ने बताया कि अभी तक मिल्क फैड दत्तनगर द्वारा दूध उत्पादकों को भुगतान नहीं कि याहै। उन्होंने कहा कि इससे निरमंड, रामपुर, आनी, करसोग, कु मारसैन, ननखड़ी ब्लॉक के हजारों दूध उत्पादकों में प्रदेश सरकार व प्रबंधन वर्ग के प्रति बहुत नाराजगी है। उन्होंने कहा कि एक तो दूध के दाम पहले ही कम हैं तो दूसरी तरफ  उसकी पेमैंट भी समय पर नहीं हो रही है, ऐसे में दूध उत्पादक कैसे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकता है।

24 दिसम्बर को हुआ था समझौता

किसान सभा के जिला महासचिव ने बताया कि 24 दिसम्बर को दत्तनगर में एक लिखित समझौता भी हुआ था, जिसमें प्रबंधन वर्ग ने दूध की पेमैंट हर माह 15 तारीख से पहले दुग्ध उत्पाकों देने का वायदा किया था लेकिन अब मिल्क फैड किसानों के इस समझौते से इंकार कर रहा है। इससे साफ  पता चलता है कि प्रदेश सरकार को गरीब की चिंता नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि जल्द दूध की पेमेंट का भुगतान नहीं किया तो किसान सभा एक बार दोबारा दुग्ध उत्पादकों को संगठित कर दत्तनगर मे प्रदर्शन कर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार है, जिसके लिए पूरी तरह से प्रदेश सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होगा।

Vijay