मौसम खराब हुआ तो 4 अगस्त से आरम्भ होगी किन्नर कैलाश यात्रा

Friday, Jul 29, 2022 - 06:20 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): 1 अगस्त से 15 अगस्त तक होने वाली किन्नर कैलाश पर जाने वाले यात्रियों का पहले मेडिकल चैकअप किया जाएगा, उसके बाद ही यात्री किन्नर कैलाश यात्रा पर जा पाएंगे। इसके लिए उपमंडलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता ने निर्देश भी जारी कर दिए हैं। उपमंडलाधिकारी ने बताया कि यात्रा के लिए जिन यात्रियों ने ऑनलाइन व ऑफलाइन बुकिंग करवाई है, उन यात्रियों का यात्रा से एक दिन पहले बेस कैम्प तांगलिग में मेडिकल चैकअप किया जाएगा, जिसके लिए उन्हें यात्रा से एक दिन पहले बेस कैम्प तांगलिग पहुंचना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल चैकअप बेस कैम्प तांगलिग में प्रातः 9.30 बजे से सांय 4 बजे तक किया जाएगा। इसके अलावा उपमंडलाधिकारी ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि यदि मौसम खराब होता है तो किन्नर कैलाश यात्रा 4 अगस्त से आरंभ की जाएगी। उन्होंने सभी यात्रियों से आग्रह किया कि वे इस दौरान सफाई व्यवस्था बनाए रखने में अपना विशेष सहयोग दें, साथ ही मार्ग में आने वाली विभिन्न वनस्पतियों को किसी भी प्रकार का नुक्सान न पहुंचाएं।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay