किन्नौर की स्नेहा ने बॉक्सिंग में दुबई में जीता गोल्ड, प्रदेशभर में खुशी की लहर

Tuesday, Aug 31, 2021 - 11:26 AM (IST)

किन्नौर : जिला किन्नौर के संगलां से संबंध रखने वाली स्नेहा नेगी ने दुबई में यूथ एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लिया था। उन्होंने इस स्पर्धा में 66 किलोग्राम में हिस्सा लिया था, जिसमें उन्होंने यूएई की खिलाड़ी को हराया है। जिसके बाद उन्होंने इस चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। स्नेहा के बॉक्सिंग कोच उपेंद्र नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि स्नेहा ने इससे पूर्व गुवाहाटी में खेलो इंडिया खेलो प्रतियोगिता में भी गोल्ड मेडल जीता है और स्नेहा ने अन्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भी प्रदेश का नाम रोशन किया है। स्नेहा बहुत ही मेहनती बॉक्सिंग खिलाड़ी है और इस बार स्नेहा ने यूथ बॉक्सिंग चैम्पियनशिप दुबई में देश प्रदेश का नाम रोशन किया है, जिसके लिए उन्होंने सभी देश प्रदेशवासियों समेत जिला के लोगो को भी शुभकामनाएं दी है। उपेंद्र नेगी का कहना है कि स्नेहा नेगी के लग्न से ही आज उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है और उनके अलावा स्नेहा को जिला के देवी देवताओं का भी आशीर्वाद है जिसके चलते वे सफलता की इस ऊंचाई तक पहुंची है।
 

Content Writer

prashant sharma