बाहरी राज्यों व विदेशी पर्यटकों के लिए 1नवंबर से खुलेंगे किन्नौर के होटल

Saturday, Oct 31, 2020 - 01:32 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन) : जिला किन्नौर में किन्नौर होटल एसोसिएशन द्वारा 1 नवंबर से होटल खोलने का निर्णय लिया है। पहले जिला किन्नौर होटल एसोसिएशन द्वारा कोरोना महामारी के चलते होटलों को 1 नवंबर तक बंद रखने का निर्णय लिया गया था। क्योंकि जिले में नगदी फसल सेब के सीजन को देखते हुए होटलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था, लेकिन अब होटल एसोसिएशन द्वारा निर्णय लिया गया कि 1 नवंबर से बाहरी राज्यों व विदेशी पर्यटकों के लिए होटल खोल दिए जाएंगे जो कि एक बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है। लेकिन जहां तक हम जिला किन्नौर में कोरोना के मामलों को देखें तो इन दिनों कोरोना के मामले जिला किन्नौर में बहुत अधिक संख्या में आ रहे हैं। वही होटल स्टेशन किन्नौर की प्रवक्ता शांता नेगी ने कहा कि 1 नवंबर से जिला किन्नौर में होटल खोलने का निर्णय लिया गया है और उन्होंने होटल व्यवसायियों से आह्वान किया है कि वह सरकार व प्रशासन द्वारा कोरोना को लेकर दिए गए दिशा निर्देशों का भी पालन करें। वहीं जिला पर्यटन अधिकारी मेजर अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा होटलों को खोलने के लिए दिशानिर्देश पहले ही जारी कर दिए है तथा जिले में सभी होटल व्यवसाई सरकार, स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सख्ती से करें ताकि जिले में कोरोना महामारी को फैलने से भी रोका जा सके।
 

prashant sharma