मंडी में कर्फ्यू की आड़ में खाकी का डंडा, डर ऐसा कि पहाड़ी से कूद गया बंदा

Thursday, Mar 26, 2020 - 10:55 PM (IST)

मंडी (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में कर्फ्यू की आड़ में पुलिस लोगों को पीटने से भी बाज नहीं आ रही है। जी हां, मंडी जिला में कफ्र्यू के दौरान वीरवार को कई ऐसी घटनाएं सामने आई हैं, जिसमें पुलिस की बर्बरता साफ देखने को मिली है। जानकारी के अनुसार वीरवार को खाकी के कहर से बचने के लिए एक व्यक्ति  पहाड़ी से ही कूद गया। हुआ यूं कि पुलिस ने मंडी जिला में किसी संपर्क मार्ग पर नाका लगाया हुआ था।

इसी दौरान एक व्यक्ति को कर्फ्यू के बीच घूमने का कारण पुलिस ने पूछा तो युवक ने भागने में ही भलाई समझी और देखते ही देखते पहाड़ी से छलांग दी। वहीं सुंदरनगर के अंबेडकर नगर में पुलिस ने 2 युवकों पीटा और उसके बाद अपनी गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई। वहीं नेरचौक पैट्रोल पंप पर भी एक युवक को पुलिस ने बुरी तरह से पीटा है। इन सभी घटनाओं के वीडियो एसपी मंडी गुरदेव के पास भी पहुंच गए, जिस पर उन्होंने कहा कि जो भी वीडियो सामने आए हैं उनकी जांच की जाएगी।

Vijay