सीएम सुक्खू ने केसीसी बैंक की यूपीआई व स्वधन-ई-पैंशन-गाॅव सेवाओं का किया शुभारंभ

Wednesday, Mar 01, 2023 - 09:03 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को कांगड़ा केंद्रीय सहकारी (केसीसी) बैंक के यूपीआई तथा स्वधन-ई-पैंशन-गाॅव सेवाओं का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सेवाओं के शुरू होने से बैंक के हजारों खाताधारकों को लाभ मिलेगा। यूपीआई सेवाएं शुरू होने से बैंक का लेन-देन सुगम व तीव्र होगा, जिससे विशेषकर वृद्धजनों तथा दूरदराज क्षेत्रों के लोगों को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रयासों की सराहना की और बैंक को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा हरसंभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने केसीसी बैंक के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर केसीसी बैंक के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, प्रबंध निदेशक विनोद कुमार तथा बैंक के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay