KCC बैंक के हजारों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2019 - 10:00 AM (IST)

धर्मशाला (सौरभ): प्रदेश में सहकारी क्षेत्र के सबसे बड़े कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के हजारों कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। वित्तीय वर्ष में बैंक के शुद्ध लाभ में हुई बढ़ौतरी के चलते बैंक प्रबंधन इस साल अपने कर्मचारियों को बोनस प्रदान करने पर गंभीरता से विचार कर रहा है। बैंक के चेयरमैन डा. राजीव भारद्वाज ने इसकी पुष्टि की है। यही नहीं, बैंक प्रबंधन ने बेहतर काम कर रही शाखाओं को सम्मानित करने और मुख्यालय की तर्ज पर उनकी साज-सज्जा करने पर योजना तैयार की है। दरअसल साल 2018 में बैंक प्रबंधन ने बढ़ते घाटे के चलते कर्मचारियों को बोनस देने से हाथ पीछे खींच लिए थे।

यही नहीं, बैंक ने ऑडिट रिपोर्ट में सामने आई गड़बड़ी के बाद बीते साल कर्मचारियों से साल 2017 में दीवाली के समय दिए गए बोनस के 42 फीसदी हिस्से की रिकवरी भी की थी जिससे कर्मचारियों को दोहरा झटका लगा था। इस साल बैंक का शुद्ध लाभ बीते साल के मुकाबले 4 करोड़ रुपए से बढ़कर 39 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। साथ ही एन.पी.ए. की वसूली में भी तेजी आई है। इसके चलते प्रबंधन इस लाभ का कुछ हिस्सा अपने कर्मचारियों में भी बांटना चाहता है। बता दें कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की प्रदेश के 5 जिलों कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में कुल 216 शाखाएं और 2200 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News