KCC बैंक की बैठक में गहमागहमी, एक डायरेक्टर ने दूसरे को जड़ा थप्पड़

Wednesday, Aug 30, 2017 - 03:43 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): केसीसी बैंक की बैठक में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक डॉयरेक्टर ने दूसरे डायरेक्टर को थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि धर्मशाला में बीओडी की बैठक चल रही थी इसी बीच किसी मुद्दे पर दोनों डायरेक्टरों के बीच तनातनी हो गई। बैंक चेयरमैन जगदीश सिपहिया की मौजूदगी के बीच मामला इतना बढ़ गया कि मनोनीत डायरेक्टर जसवंत राणा ने डायरेक्टर केशव गोरला को थप्पड़ मार दिया।


होटल को लोन देने के लिए केसीसी बैंक ने नियमों को ताक पर रखा
केशव गोरला ने अपनी शिकायत धर्मशाला पुलिस थाने में दे दी है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब मीटिंग खत्म होने लगी तो राणा जोर-जोर से बोलने लगे और गुस्से में अचानक थप्पड़ मार दिया। गोरला ने कहा कि 29 जून को उन्होंने पालमपुर के एक होटल को लोन देने के मामले में हाईकोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी। उनका आरोप है कि होटल को लोन देने के लिए केसीसी बैंक ने नियमों को ताक पर रखा। जिस वक्त ये लोन दिया गया था उस वक्त जसवंत राणा बैंक के जीएम थे।