Kullu News: काजा प्रशासन ने मुद में फंसे 18 लोगों को किया रैस्क्यू

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 08:35 PM (IST)

काजा: लाहौल-स्पीति के काजा प्रशासन ने पिन पार्वती ट्रैकिंग रूट पर मुद के समीप शुक्रवार शाम से फंसे पर्यटकों को रैस्क्यू किया। रैस्क्यू किए गए 18 लोगों में 9 पर्यटक, एक यूएसए नागरिक, 2 भारतीय नागरिक, 8 पाेटर और एक गाइड शामिल है। अतिरिक्त डीसी काजा राहुल जैन ने बताया कि पार्वती ट्रैकिंग रूट पर जो पर्यटक मुद के समीप कल शाम से फंसे थे उन सभी को स्पीति प्रशासन द्वारा रैस्क्यू किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ पर्यटकों के फंसे होने की सूचना मिलते ही पुलिस, आईटीबीपी और मैडीकल टीम को काजा से शनिवार सुबह 5 बजे रवाना किया गया जोकि 9:30 बजे मुद पहुंचे। उन्होंने बताया कि रैस्क्यू टीम ने बचाव अभियान के दौरान एक यूएसए नागरिक रिक कोमारा व 2 भारतीय नागरिक टीम लीडर शांतला श्रीनिवासन समेत अन्य सभी फंसे हुए पर्यटकों व लोगों को सुरक्षित रूप से रैस्क्यू किया है। उन्होंने बताया कि लोकल युवाओं ने भी लोगों को रैस्क्यू करने में मदद की।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News