कौल सिंह ने BJP पर साधा निशाना, बोले-देश की जनता को गुमराह कर रहा चौकीदार

Sunday, Dec 30, 2018 - 11:07 PM (IST)

पधर: चौहार घाटी के दौरे के दौरान गांव-गांव में नुक्कड़ सभाएं करते हुए पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि देश का चौकीदार चोरों को देश से बाहर भगाने के बाद नहीं, सोने की बात कर देश की जनता को गुमराह कर रहा है। देश के 5 राज्यों में विधानसभा चुनावों में भाजपा का सूपड़ा साफ  होने से स्पष्ट है कि देश की जनता लोकसभा चुनावों में भाजपा को आराम की नींद सुला देगी। 5 वर्ष के कार्यकाल में केंद्र सरकार देश की जनता से किए एक भी वायदे को पूरा नहीं कर सकी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के धर्मशाला दौरे के दौरान प्रदेश के लोगों को सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल के दौरान चुनावी वर्ष में कोई बड़ी घोषणा की उम्मीद थी, जिसे प्रधानमंत्री ने तोड़ दिया।

जयराम सरकार की रहनुमाई में चरमराईं स्वास्थ्य सेवाएं

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र की जनता ही सरकार के कार्यकाल से खुश नहीं है। उन्होंने कहा कि ई.एस.आई. मैडीकल कॉलेज नेरचौक पूर्व की यू.पी.ए. सरकार की देन है और पूर्व की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में उन्होंने स्वयं स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए इस कॉलेज को जनहित में संचालित करने के प्रयास सिरे चढ़ाए हैं। आज जोनल अस्पताल में जहां 44 चिकित्सकों के पद हैं, वहां मात्र 10 चिकित्सक ही सेवाएं दे रहे हैं। जिला भर के सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की सेवाएं जयराम सरकार की रहनुमाई में चरमरा कर रह गई हैं। पूर्व मंत्री ने चौहार घाटी के मयोट, खलैहल, छोटी झरवाड़, बड़ी झरवाड़, बरोट गांव, बरोट बाजार, कहोग, थुज्जी व ढरांगण गांव में जनसभाओं को संबोधित किया।

Vijay