कौल सिंह बोले- फोरलेन में लगी कंपनियों की हो विजिलेंस जांच (Video)

Friday, Dec 21, 2018 - 06:18 PM (IST)

मंडी (नीरज): भाजपा विधायक जवाहर ठाकुर के बेटे पर लग रहे आरोपों और फोरलेन निर्माण में चल रही धांधलियों की पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने विजिलेंस जांच करवाने की मांग उठाई है। मंडी शहर के गांधी भवन में आयोजित एनएसयूआई के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद मीडिया कर्मियों से रु-ब-रु हुए ठाकुर ने कहा कि विधायक के बेटे ने फोरलेन निर्माण में गुंडाराज फैला रखा है। द्रंग विधानसभा क्षेत्र में हो रहे फोरलेन निर्माण में टनलों का काम लेने के लिए हाल ही में चार नई कंपनियां बनाई गई हैं और जिन्होंने यह कंपनियां बनाई हैं, वह सभी विधायक के रिश्तेदार हैं। उन्होंने कहा कि विधायक का बेटा फोरलेन निर्माण के लिए बाहर से आई कंपनियों के अधिकारियों को डरा धमकाकर मनमाने ढंग से चहेतों को लाभ पहुंचाने का काम कर रहा है। 

सीएम से इस पर व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप की उठाई मांग

उन्होंने कहा कि सीएम के गृहक्षेत्र से ही भाजपा समर्थित ठेकेदारों ने विधायक के बेटे पर संगीन आरोप लगाए हैं। कौल ने सीएम जयराम से भी इस मामले में व्यक्तिगत तौर पर हस्तक्षेप और इस पूरे प्रकरण की जांच की मांग उठाई। वहीं उन्होंने इससे पहले मंडी जिला एनएसयूआई के कार्यक्रम में शिरकत की और जिलाध्यक्ष हमित जम्वाल द्वारा संगठन की मजबूती को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अब लोकसभा के चुनाव आने जा रहे हैं और ऐसे में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को घर-घर जाकर पार्टी की नीतियों को जनता तक पहुंचाने की जरूरत है। कौल सिंह ठाकुर युवाओं से आहवान किया कि लोकसभा चुनावों के लिए वह पूरी तरह से डट जाएं।

Ekta