कसौली गोलीकांड के चलते हिमाचल वन एसोसिएशन ने की राज्य सरकार से यह मांग

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 03:41 PM (IST)

स्वारघाट: हिमाचल वन एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव पवन शर्मा, प्रदेश उपप्रधान दाता राम, सर्कल प्रधान सुशील शर्मा ने प्रैस में जारी संयुक्त बयान में अवैध कब्जे हटाने के लिए जाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए उचित सुरक्षा प्रबंध करने की मांग की है।


उन्होंने वन भूमि के कब्जों को लेकर विभाग को दिए गए निर्देशों पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि इन पर कब्जे हटाने के लिए न्यायालय के आदेशों के अनुसार प्रदेश सरकार वन विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश देती है। साथ ही वह इन आदेशों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को जारी कर देते हैं लेकिन जैसे ही ये कर्मचारी कब्जे हटाने के लिए मौके पर पहुंचते हैं तो क्षेत्र के लोग कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर देते हैं।


उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि कब्जे हटाने के लिए जाने वाले कर्मचारियों को उचित सुरक्षा मुहैया करवाई जाए, ताकि उनके साथ कसौली जैसी घटना न हो। एसोसिएशन ने दिवंगत शैल बाला व दिवंगत सुरेश कुमार की मृत्यु पर शोक प्रकट किया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News