HPU में स्वतंत्रता दिवस पर कारगिल शहीद प्रवीण की पत्नी को किया सम्मानित

Thursday, Aug 15, 2019 - 01:13 PM (IST)

शिमला: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय परिसर में 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान विवि प्रशासन ने कारगिल शहीद प्रवीन कुमार को सम्मानित किया गया। यह सम्मान कुलपति ने शहीद की पत्नी किरण कुमारी को प्रदान किया। इस मौके पर कुलपति आचार्य सिकन्दर कुमार ने पुलिस और विवि सुरक्षा शाखा की संयुक्त टुकड़ी की सलामी ली।


बता दें कि शहीद प्रवीण कुमार गांव सुन्हाणी, डाकघर कुल्हेडा, तहसील बडसर के रहने वाले थे। वे ऑपरेशन विजय के तहत 6 जुलाई, 1999 को पाकिस्तानी सेना को पीछे धकेलते हुए तथा मातृभूमि की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे।

Ekta