कांगड़ा वैली कार्निवाल : पुलिस बैंड हारमनी ऑफ द पाइंस के नाम रही तीसरी सांस्कृतिक संध्या
punjabkesari.in Sunday, Jun 18, 2023 - 11:25 PM (IST)

धर्मशाला (ब्यूरो): कांगड़ा वैली कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या में पुलिस बैंट हारमनी ऑफ द पाइंस के कलाकारों ने अपनी परफॉर्मैंस से दर्शकों का मन मोह लिया। हारमनी ऑफ द पाइंस बैंड के कलाकारों ने देशभक्ति गीत से अपने कार्यक्रम की शुरूआत की। इसके बाद उन्होंने वंदे मारतम्, मां तुझे सलाम, मेरा हिमाचल प्यारा हिमाचल सहित बॉलीवुड गाने हम्मा-हम्मा, झूम बराबर झूम, रंग दे बसंती, मितवा कहें धड़कने तुझ से क्या, मैं तेरे पीछे हो लया सहित अनेेक गानों की प्रस्तुतियां दीं। उपस्थित दर्शकों ने भी तालियों की गड़गड़ाहट से उनका उत्साह बढ़ाया। इससे पहले अभिज्ञा बैंड, लमन की प्रस्तुतियों ने भी चार चांद लगा दिए।
विधायक सुधीर शर्मा ने की 2 लाख रुपए देने की घोषणा
विधायक सुधीर शर्मा ने रविवार को कांगड़ा वैली कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कांगड़ा वैली कार्निवाल धर्मशाला की पहचान को नया आयाम देगा। उन्होंने कांगड़ा वैली कार्निवाल के आयोजन के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में इसके आयोजन को ओर बड़े स्तर पर किया जाएगा। उन्होंने धर्मशाला से हरिपुर के लिए एचआरटीसी की इलैक्ट्रिक बस को पुलिस मैदान से हरी झंडी दी।
छाते लेकर भी डटे रहे दर्शक
कांगड़ा वैली कार्निवाल की तीसरी सांस्कृतिक संध्या के दौरान बीच-बीच में हल्की-हल्की बारिश होती रही। कई दर्शक हल्की बारिश के दौरान छाते लेकर अपनी कुर्सियों पर बैठे रहे और प्रस्तुतियों का आनंद लेते रहे। जैसे ही हारमनी ऑफ द पाइंस बैंड की प्रस्तुति का समय आया तो बारिश भी रुक गई। बारिश रुकते ही दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हो गया।
बारिश के कारण देरी से शुरू हुए कार्यक्रम
कांगड़ा वैली कार्निवाल के तीसरे दिन बारिश के कारण दोपहर बाद शुरू होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देरी से आरंभ हुए। अन्य दिनों में सांस्कृतिक कार्यक्रम जहां करीब 4 बजे शुरू हो जाते थे। इस दौरान स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति पेश करते लेकिन बारिश के कारण रविवार को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत ही करीब 7 बजे हुई, जिस कारण कई स्थानीय कलाकारों को मौका नहीं मिल पाया।
पुलिस ग्राऊंड में लगी गाड़ियां, लोगों को हुई परेशानी
कांगड़ा वैली कार्निवाल के दौरान पुलिस ग्राऊंड धर्मशाला में सरकारी व निजी गाड़ियों की आवाजाही देखने को मिली। वैसे तो कार्यक्रमों के दौरान पुलिस मैदान में नो एंट्री रहती है लेकिन मैदान में कई वाहनों को मैदान के अंदर आने दिया गया जिसके चलते कार्निवाल को देखने आए लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बारिश होने व मैदान में गाड़ियां आने से मैदान काफी खराब हो गया।
सोमवार को ये होंगे कार्यक्रम
19 जून को होने वाली चौथी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक ईशांत भारद्वाज प्रस्तुति देंगे। फ्यूजन एंड ग्लैमर थीम पर आधारित इस संध्या में एनआईएफटी कांगड़ा के विद्याॢथयों द्वारा फैशन शो आयोजित किया जाएगा जोकि हिमाचली परिधान पर आधारित होगा। अंतिम सांस्कृतिक संध्या का समापन प्रसिद्ध बॉलीवुड फ्यूजन बैंड इंडियन ओशन की शानदार परफॉर्मैंस से होगा। वहीं 19 जून को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here