बाइक-कार की भिड़ंत में युवक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 06:46 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): इच्छी के नजदीक एक कार और मोटरसाइकिल की भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। थाना प्रभारी गग्गल मेहरदीन ने बताया कि कार (नं. एच.पी. 38 सी-9885) व मोटरसाइकिल (नं. एच.पी. 55-9304) में भिडं़त हो गई। इसमें सैंटर यूनिवर्सिटी में कार्यरत दीपक शर्मा (28) निवासी जिला बिलासपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलावस्था में उसे डा. राजेन्द्र प्रसाद मैडीकल कालेज टांडा ले जाया गया जहां घावों के ताव न सहते हुए उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने धारा 279, 337 व 304-ए के तहत मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News