17 डोगरा रैजीमैंट ने मनाया 45वां रेजिंग-डे
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 09:19 PM (IST)

कांगड़ा: 17 डोगरा रैजीमैंट (कांगडा बटालियन) का 45वां रेजिंग-डे नूरपुर, फतेहपुर, ज्वाली व इंदौरा के पूर्व सैनिकों, अधिकारियों व जे.सी.ओ. ने राजा का तालाव में एक निजी पैलेस में धूम धाम से मनाया। जिसमें लगभग 70 पूर्व सैनिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कैप्टन कैप्टन जीत शर्मा ने अपनी पल्टन की कार्य शैली पर प्रकाश डाला और 17 डोगरा के सभी अफसरों, जे.सी.ओ. और जवानों को बधाई दी। इस मौके पर सूबेदार तिलक राज, जोगिन्द्र सिंह, प्रभात सिंह, दिलावर सिंह, महेन्द्र सिंह, हवलदार हरनाम सिंह, दीपक सिंह, विनोद पठानिया व गोल्डी उपस्थित रहें।