Kangra: 20 दिनों तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी सड़क
punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 10:34 PM (IST)
देहरा (राजीव): खबली दोसड़का से बण्णे दी हट्टी सड़क अगले 20 दिन तक वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग देहरा राजेंद्र बग्गा ने बताया कि उक्त सड़क का एफडीआर तकनीक से उन्नयनीकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 21 अक्तूबर से लेकर 10 नवम्बर तक सड़क टारिंग व अन्य जरूरी निर्माण कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही के लिए बंद रहेगी। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि लोग गड्ढे दा घर से डीडू वाया पाईसा सड़क मार्ग का वैकल्पिक सड़क के रूप में प्रयोग कर सकते हैं।

