Kangra: चोरों ने घर में लगाई सेंध, लाखों के गहने व नकदी साफ
punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 06:11 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): कांगड़ा शहर के बीचोंबीच मंदिर बाजार वार्ड नंबर 7 में 5 लाख रुपए की चोरी हो गई। डीएसपी अंकित शर्मा ने बताया कि शुक्रवार देर रात एक महिला ने आकर शिकायत दर्ज करवाई है। वह अपनी सास व बच्चों के साथ किसी काम से चंडीगढ़ गई हुई थी और जब वह देर शाम वापस पहुंची उसकी अलमारी व मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था।
उसने पुलिस को बताया कि उसकी अलमारी में 1,70,000 रुपए नकद व बाकी सोने के जेवरात, जिसमें से एक नैकलैस डायमंड भी लगे थे के साथ तीन अंगूठियां, एयर रिंग व सोने की चेन आदि चोरी हो चुके हैं। उसने बताया कि कुल मिलाकर लगभग 5 लाख रुपए की चोरी हुई है। डीएसपी के अनुसार तुरंत पुलिस जांच अधिकारी के नेतृत्व में पुलिस दल का गठन किया गया। कांंगड़ा पुलिस ने बीआईएस की धारा 305 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही पुलिस आरोपी को पकड़ने में कामयाब होगी।