Kangra: बरसात में भी पानी के लिए तरस रहे हैं चंगर निवासी, सप्ताह में केवल एक घंटा आता है पानी
punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 11:05 AM (IST)
हिमाचल। बरसात के दिनों में भी खुंडियां तहसील के चंगर इलाके के निवासी दो महीनों से स्वच्छ पानी के लिए तरस रहे हैं। जून माह में भीषण गर्मी और सूखे के कारण पानी सप्लाई बाधित हुई थी।
पूरे सप्ताह में केवल एक घंटा ही आता है पानी
उम्मीद थी कि जुलाई में राहत मिलेगी, लेकिन जुलाई महीने में हालत और भी बदतर होती गई और सप्ताह में केवल एक दिन ही मुश्किल से एक घंटा पानी दिया जा रहा है। इलाका निवासियों ने बताया कि विभाग से लगातार गुहार के बावजूद पानी की सप्लाई में कोई सुधार नहीं हुआ। जुलाई माह में मात्र पांच से छह बार ही नलों से पानी आया है। इलाका वासी मटका उठाकर पुराने जल स्रोतों से पानी लेकर आने को मज़बूर है।
जल शक्ति विभाग से अनुरोध
इलाका वासियों ने सरकार और जल शक्ति विभाग से अनुरोध किया है कि जल आपूर्ति की समस्या के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं अन्यथा संघर्ष का रास्ता अपनाना पड़ेगा। वहीं, जल शक्ति विभाग के एसडीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि भीषण गर्मी के चलते जल स्रोत सूख गए थे, जिसके चलते पानी में समस्या आ रही थी, लेकिन विभाग ने फिर भी सूखे हुए जल स्रोतों को और गहरा किया और जितना हो सका पानी दिया गया।