Kangra: शराब के नशे में निगला जहरीला पदार्थ, मौत
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 10:16 PM (IST)

कांगड़ा (कालड़ा): हरिपुर थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ गलती से खा लिया। इसके बाद उसे उपचार के लिए पहले हरिपुर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद मैडीकल कॉलेज भेजा गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस 40 वर्षीय व्यक्ति के परिजनों ने पुलिस को बताया कि रात्रि उसने शराब पी हुई थी और शराब के नशे में ही उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया। पुलिस ने भारतीय सुरक्षा अधिनियम की धारा 194 के तहत मामला दर्ज कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।