कमरूनाग देवता की संपत्ति की होगी जांच, स्थानीय लोगों ने की थी सरकार से मांग

punjabkesari.in Saturday, Dec 30, 2017 - 11:37 AM (IST)

गोहर: कमरूनाग देवता की संपत्ति को लेकर जांच शुरू हो गई है, जिसके बाद तहसीलदार ने दोनों पक्षों की 2 जनवरी को बैठक रखी है। यहां के लोगों ने प्रदेश सरकार को शिकायत की थी कि कमरूनाग देवता के पास सदियों से करोड़ों रुपयों की संपत्ति व नकदी होने के बावजूद सरकारी दस्तावेजों में पैसा न के बराबर है।
PunjabKesari

जानकारी के अनुसार देवता को चढ़ाई जाने वाली नकदी व सोना-चांदी आज भी देवता प्रतिनिधियों ने अपने घरों में रखा है, जिसकी शिकायत लोगों ने प्रदेश सरकार से की थी। लोगों का कहना है कि देवता की संपत्ति को बैंक खाते में डाला जाना चाहिए, क्योंकि  देवता की संपत्ति प्रतिनिधियों के घरों में सुरक्षित नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News