बर्फ से जमी कमरूनाग झील, दर्जनों पंचायतों में छाया अंधेरा

Thursday, Jan 09, 2020 - 02:34 PM (IST)

करसोग (धर्मवीर) : पारा माइनस में जाने से मंडी ज़िला के बड़ा देव कमरुनाग की पवित्र झील जम गई है। झील के ऊपर पानी जम जाने की करीब 4 से पांच इंच मोटी परत बन गई है। झील जम जाने से अब देव कमरुनाग की झील में छिपे अरबों के खजाने पर लुटेरों की निगाह पड़ सकती है। झील की सुरक्षा के लिए  मंदिर कमेटी ने पुख्ता इंतजाम कर दिए हैं। उधर, वीरवार को मौसम खुलने के बाद भी सीएम जयराम ठाकुर का गृह क्षेत्र सराज, नाचन और चौहार घाटी शेष विश्व से कट गई है।

 मंडी ज़िला की दर्जनों पंचायतों में अभी भी अंधेरा छाया हुआ है और बर्फ जम जाने से अनेक पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई है। जिससे लोगों को पीने के पानी की दिकत हो गई है। मंडी शिमला, मंडी जंजैहली, सुंदरनगर करसोग समेत जिला की करीब 100 सड़कों से अधिक सड़कें बर्फ़बारी से अवरुद्ध है। ज़िला में करीब 150 विद्युत ट्रान्सफार्मर बन्द है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अनेक सरकारी स्कूलों में छुटी घोषित की गई है। सीएम जयराम ठाकुर ने मंडी ज़िला समेत बर्फ से प्रभावित इलाकों में जल्द प्रसाशन को व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी कर दिए हैं। वहीं करसोग में अब त्तक मंडी,शिमला जाने वाले सड़क मार्गो पर बसों की आवाजाही नहीं हो पाई है।

Edited By

Simpy Khanna