खतरे में कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक, निरीक्षण करने पहुंचे नॉर्थ रेलवे के GM टीपी सिंह

Sunday, Dec 01, 2019 - 10:32 AM (IST)

शिमला (तिलक) : शिमला से परवाणू तक चले फोरलेन सड़क निर्माण कार्य के चलते कालका शिमला हैरिटेज ट्रैक को खतरा पैदा हो गया है। यही नहीं जिन सुरंगों से होकर ट्रेन गुजरती है, उन सुरंगों पर निर्माण कार्य चलने के चलते सुरंगों को खतरा पैदा हो गया है। इसलिए सुरक्षा से जुड़े इस मुद्दे को सरकार के सामने रखा जाएगा। यह सारी बातेें निरीक्षण पर पहुंचे नॉर्थ रेलवे के जीएम टीपी सिंह ने कहीं। नॉर्थ रेलवे के जीएम कालका-बडोग- शिमला तक निरिक्षण के लिए पहुंचे थे। बडोग में रेयर विंडो इन्सपेक्शन के दौरान उन्हें ये समस्या दिखी। वहीं शिमला पहुंचते ही जीएम ने रेलवे स्टेशन और बाबा भलकू रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया।

टीपी सिंह ने कहा कि शिमला हैरिटेज रेल लाईन पर चलने वाले स्टीम इंजन को ज्यादा दूरी तक चलाने के बारे में विचार किया जा सकता है ताकि ज्यादा से ज्यादा यात्री इसके रोमांच को अनुभव कर सके। वहीं ट्रैक पर इंजन की स्पीड को बढाने को लेकर 15 दिन बाद फिर से ट्रायल किया जाएगा । ट्रायल के दौरान इंजन में मॉडिफाइड कोचेस लगाए जाएंगे। वहीं ट्रैक पर अभी गति 30KMPH ही रखी जा सकती है क्योंकि ट्रैक पर ज्यादा मोड हाने के चलते स्पीड बढ़ाना संभव नहीं हो सकता है। टीपी सिंह ने कहा कि अगर ट्रायल में ऐसी संभावनाएं दिखती हैं तो जरूर स्पीड बढ़ाई जाएगी।

 

kirti