Sirmour: मां बाला सुंदरी मंदिर में 1,69,150 भक्तों ने नवाया शीश

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2024 - 05:57 PM (IST)

कालाअम्ब (प्रताप): उत्तरी भारत के प्रसिद्ध मां बाला सुंदरी मंदिर में नवरात्र मेलों के 11वें दिन भी काफी भीड़ रही। मंदिर में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश के अलावा हिमाचल से श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में नवरात्रों के दौरान 1,69,150 श्रद्धालुओं में मां के दर्शन किए। इस दौरान भक्तों द्वारा 1,18,70,830 रुपए मां को अर्पित किए गए, साथ ही 87 ग्राम सोना व 14 किलोग्राम चांदी मां के दर चढ़ाई गई। त्रिलोकपुर मंदिर मेला प्रभारी व तहसीलदार तपेंद्र चौहान ने बताया कि मंदिर में नवरात्र मेले 15 दिन चलते हैं। मेला 17 अक्तूबर को संपन्न होगा। 16 अक्तूबर को जगराते का आयोजन किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News