मंडी की काजल ने SSCW JAG परीक्षा में हासिल किया प्रथम स्थान

Saturday, Feb 03, 2024 - 05:01 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी की 24 वर्षीय काजल ने शॉर्ट सर्विस कमीशन वुमन (एसएससीडब्ल्यू) जेएजी परीक्षा में देश भर में पहला स्थान हासिल किया है। काजल अब भारतीय सेना में जज एडवोकेट जनरल (जेएजी) के रूप में सेवाएं देंगी। काजल को एक साल के प्रशिक्षण बाद भारतीय सेना में लैफ्टिनैंट या कैप्टन का रैंक मिलेगा। काजल ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी चेन्नई में प्रशिक्षण प्राप्त करेगी। काजल वर्तमान में पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में विधि शोधार्थी के रूप में कार्यरत है। काजल ने पंजाब यूनिवर्सिटी से ही बीए एलएलबी की है। काजल के पिता भूपेंद्र दवा कंपनी में एमआर हैं व मां अंजना गृहिणी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay