चौंतड़ा की काजल बनी लैफ्टिनैंट, बरेली में देगी सेवाएं

Tuesday, Mar 30, 2021 - 05:33 PM (IST)

चौंतड़ा (ब्यूरो): मंडी जिला के तहत आते चौंतड़ा की पंचायत बंदेहड़ के भटवाड़ा गांव की बेटी ने भारतीय सेना में कमीशन रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। काजल के पिता पवन कुमार ने बताया कि काजल ने 10वीं की शिक्षा माऊंट कार्मल स्कूल बैजनाथ तथा 12वीं की परीक्षा भारतीय विद्यापीठ बैजनाथ से उत्तीर्ण करने के उपरांत मिलटरी नर्सिंग सर्विस की परीक्षा वर्ष 2016 में उत्तीर्ण की थी, जिसके उपरांत बेंगलुरु में 4 वर्ष के कठिन परीक्षण के उपरांत काजल ने यह उपलब्धि हासिल की है। कमीशन रैंक प्राप्त करने के बाद अब काजल उत्तर प्रदेश में मिलिटरी अस्पताल हैडक्वार्टर बरेली में अपनी सेवाएं देगी। काजल ने इस सफलता का श्रेय अपने दादा-दादी, नाना-नानी व माता-पिता के साथ-साथ अध्यापकों को दिया है, जिनके सफल मार्गदर्शन से वह इस मुकाम पर पहुंची है।

Content Writer

Vijay