दिव्यांग बच्चों की मिनी मैराथन को खली ने दिखाई हरी झंडी (Watch Pics)

punjabkesari.in Tuesday, Oct 02, 2018 - 06:26 PM (IST)

बिलासपुर (मुकेश): आशा किरण दिव्यांग शिक्षा संस्थान कोठी घुमारवीं के सौजन्य से करवाई जा रही है प्रथम 3 दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतिम दिन मिनी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ को विश्व प्रसिद्ध द ग्रेट खली ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह मिनी मैराथन दौड़ आई.पी.एच. चौक से लेकर कोठी तक गई है, जिसमें लगभग 150 प्रतिभागी दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता मे पूरे प्रदेश की विभिन्न संस्थाओं के दिव्यांग बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जो बच्चे पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें सम्मानित किया गया।
PunjabKesari
ऊना सदर के विधायक रायजादा भी रहे मौजूद
इस प्रथम राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में विभिन्न संस्थाओं के संस्थापक, बच्चों व उनके अभिभावकों ने भाग लिया तथा विशेष रूप से ऊना सदर के विधायक सतपाल रायजादा भी मौजूद रहे। इस अवसर पर खली ने कहा कि इस तरह के आयोजन दूसरी संस्थाओं को भी करवाने चाहिए जो समाज की विभिन्न गतिविधियों में भाग लेती हैं। इससे हर प्रतिभागी का मनोबल बढ़ेगा तथा ऐसी प्रतियोगिता होने से प्रतिस्पर्धा बढ़ती है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News