Sirmaur: 24 करोड़ से होगा कफोटा-जोंग ब्रिज रोड का जीर्णोद्धार, उद्योग मंत्री ने किया कार्य का निरीक्षण
punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 05:50 PM (IST)
शिलाई (नाहन) (आशु): उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने रविवार को शिलाई विधानसभा क्षेत्र के जाखना लोक निर्माण विभाग के विश्रामग्रह में जनसमस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने कफोटा, कांडो चियोग से जोंग ब्रिज रोड के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कटिंग नियमानुसार करने और अंडर कटिंग को जल्द दुरुस्त करने के आदेश दिए। संबंधित अधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने और किसी भी प्रकार की लापरवाही व अनियमिता के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोड का जीर्णोद्धार लगभग 24 करोड़ की लागत से किया जा रहा है।
इस दौरान क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों सहित स्थानीय लोगों ने उद्योग मंत्री के समक्ष सामूहिक और व्यक्तिगत समस्याएं भी रखीं। उद्योग मंत्री ने अधिकांश समस्याओं का अधिकारियों के सहयोग से मौके पर समाधान किया और कुछ मांगें व समस्याओं को अधिकारियों को सौंप कर उनका समयबद्ध समाधान करने के निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम शिलाई, एसडीएम कफोटा राजेश वर्मा, महाप्रबंधक उद्योग साक्षी सत्ती, सदस्य सचिव उद्योग रचित शर्मा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश बंसल, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग प्रदीप चौहान, प्रधान कांडो चियोग श्याम दत्त, प्रधान माशु सुनील, पूर्व प्रधान माया राम सहित विभिन्न पंचायती राज संस्थाओं के चुने हुए प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here