कोरोना वायरस को लेकर ज्वाली का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह मुस्तैद

punjabkesari.in Monday, Mar 30, 2020 - 05:04 PM (IST)

ज्वाली (चौहान): एसएमओ सिविल अस्पताल ज्वाली डा. संजीव कुमार ने बताया कि  उपमंडल ज्वाली में अभी तक विदेशों से 68 लोग पहुंचे हैं जिनको आइसोलेशन में रखा गया है सभी की हालत स्थिर है जबकि देश के विभिन्न राज्यों से अभी तक ज्वाली पहुंचे 1032 लोग को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। उन्हेंाने बताया कि 10 प्रतिशत लोगों का आइसोलेशन टाइम भी पूरा हो चुका है उन्हेंाने बताया कि बाहर से आए हर व्यक्ति को 28 दिन होम आइसोलेशन में रहना होगा। उन्हेांने बताया कि बाहर से आने वाले संदिग्ध लोगों के लिए प्रशासन ने असथायी आइसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की है। इसके तहत ज्वाली में कुछ स्कूल व संत्सग भवनों को प्रशासन ने अधिग्रहण किया है जिसमें भविष्य में बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को आइसोलेशन में रखा जाएगा।

दिनोंदिन बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की लिस्ट लंबी होती जा रही

डा. संजीव ने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर आशा वर्कर पंचायत प्रतिनिधियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे पंचायत स्तर पर बाहरी राज्यों व विदेशों से आने वालों लोगों की रोजाना सूची तैयार करके विभाग को दें ताकि उनको घर पर ही आइसोलेट किया जा सके। उन्होंने कहा कि दिनोंदिन बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की लिस्ट लंबी होती जा रही है। डा. संजीव ने बताया कि कोई भी बाहर से आने वाला व्यक्ति अपनी सूचना खुद भी स्वास्थ्य विभाग को दे ताकि उसको घर पर आइसोलेट किया जा सके। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी को भी घबराने की कोई जरूरत नहीं है। लोग एहतियात बरतें तथा मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करें और अनावश्यक घर से बाहर न निकलें और सरकार की एडवाजरी का पालन करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News