ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रे में चढ़ा 29 लाख 51 हजार 822 रुपए का चढ़ावा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 27, 2020 - 10:03 PM (IST)

ज्वालामुखी (कौशिक): विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्री ज्वालामुखी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा शरद नवरात्रे में 29 लाख 51 हजार 822 रुपए का नकद चढ़ावा मां के चरणों में अर्पित किया। नवरात्रे के दौरान 23 ग्राम 400 मिलीग्राम सोना, 2 किलो 813 ग्राम चांदी और विदेशी करंसी भी अर्पित की गई। सहायक मंदिर आयुक्त एवं एस.डी.एम. ज्वालामुखी धनवीर ठाकुर ने बताया कि नवरात्रे के दौरान लगभग 48000 यात्री माता के दर्शन को मंदिर पहुंचे। मंदिर न्यास ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए बेहतर प्रबंध किए हुए थे। प्रदेश सरकार और प्रशासन द्वारा जारी एस.ओ.पी. के तहत ही यात्रियों को मुख्य मंदिर तक लाया गया और वहां दर्शनों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Related News