ज्वालामुखी मंदिर में नवरात्रों पर श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर चढ़ाया लाखों का चढ़ावा (Video)

punjabkesari.in Sunday, Oct 06, 2019 - 03:26 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर में शारदीय नवरात्र शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए। इस दौरान लाखों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला जी की पवित्र ज्योति के दर्शन किए और मां का शुभ आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में नवरात्रों पर श्रद्धालुओं ने 70 लाख का चढ़ावा चढ़ाया।
PunjabKesari

नवरात्रों के आठवें दिन महागौरी माता के रूप में ज्वाला मां का पूजन किया गया। इस दिन हजारों श्रद्धालुओं ने पवित्र ज्योतियों के दर्शन किए। साथ ही अष्टमी पूजन में ज्वाला मां को हलवे और पूरी का भोग लगाया और बाद में कन्या पूजन किया। 
PunjabKesari

एसडीएम ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में आज तक लाखों श्रद्धालुओं ने मां ज्वाला की ज्योति के दर्शन किए और श्रद्धालुओं द्वारा श्रद्धा के रूप में कुल 47 लाख 74 हजार 995 रुपए सोना 19 ग्राम 900 मिलीग्राम और चांदी 4 किलो 195 ग्राम मां के चरणों में अर्पित की। नवरात्रों में मंदिर प्रशासन की तरफ से 3 टाइम का लंगर और फ्री मेडिकल कैंप मंदिर में लगाया गया है। सभी भक्तों पर मां का आशीर्वाद बना रहे। दुर्गा अष्टमी के अवसर पर देश और प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं देता हूं।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News