जस्टिस सूर्यकांत बने हिमाचल के 23वें Chief justice, राज्यपाल ने राज भवन में दिलाई शपथ (Video)

punjabkesari.in Friday, Oct 05, 2018 - 01:50 PM (IST)

शिमला (योगराज): जस्टिस सूर्यकांत ने शुक्रवार को हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ले ली है। राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सूर्यकांत को पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई।
PunjabKesari

सूर्यकांत हिमाचल उच्च न्यायालय के 23वें मुख्य न्यायाधीश बने हैं। उन्होंने वर्ष 1984 में महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक से विधि स्नातक की डिग्री हासिल की। हरियाणा के जिला हिसार में मध्यवर्गीय परिवार में 10 फरवरी, 1962 को जन्मे जस्टिस सूर्यकांत ने वर्ष 1977 में गांव के स्कूल से दसवीं की परीक्षा पास की। वर्ष 1981 में राजकीय स्नातकोत्तर डिग्री कॉलेज से स्नातक की।
PunjabKesari

आज से जस्टिस सूर्यकांत हिमाचल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे। शपथ ग्रहण समारोह में जस्टिस संजय करोल, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, विपक्ष के नेता मुकेश अग्निहोत्री सहित कई मंत्री, नेता, जस्टिस व अधिवक्ता मौजूद रहे।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News