हिमाचल के 25वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस एल नारायण स्वामी ने ग्रहण की शपथ(Video)

Sunday, Oct 06, 2019 - 05:00 PM (IST)

शिमला (योगराज): हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के 25वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस एल नारायण स्वामी ने शपथ ग्रहण की। रविवार को 9.30 बजे राजभवन में पद की शपथ ली। शिमला राजभवन में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने न्यायाधीश एल नारायण स्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की तरफ से जारी किए गए संस्तुति पत्र को पढ़ा जिसके बाद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में न्यायधीश ने शपथ ग्रहण की। 

बता दें कि 1 जुलाई 1959 को जन्मे जस्टिस एल नारायण स्वामी कर्नाटक हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद पर कार्यरत थे। वे 18 जनवरी 2019 से बतौर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सेवाएं दे रहे थे। 1987 में कर्नाटक हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता अपने कैरियर की शुरूआत करने वाले स्वामी को 2007 में अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया। उसके बाद वर्ष 2009 में कर्नाटक हाईकोर्ट के स्थाई जज बने। शपथ समारोह के बाद हाईकोर्ट में उनके स्वागत में 14 अक्टूबर को फुल कोर्ट रेफरेंस का आयोजन किया जाएगा।

Ekta