लोगों को कम खर्च पर न्याय प्रदान करने के लिए हाईकोर्ट तत्पर : जस्टिस चौधरी

Saturday, Oct 05, 2019 - 07:56 PM (IST)

सुंदरनगर (अंसारी): हिमाचल प्रदेश के कार्यकारी मुख्य न्यायधीश धर्म चंद चौधरी ने शनिवार को सुंदरनगर अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय का विधिवत पूजन और रिबन काट कर उद्घाटन किया। नए अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय में न्यायधीश हंसराज बतौर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर जस्टिस चौधरी ने कहा कि हिमाचल हाईकोर्ट की न्यायालयों में विचाराधीन मामलों के ऊपर सीधी नजर है। कोर्ट में विचाराधीन मामलों में जल्दी और सस्ता न्याय मिले, हाईकोर्ट इसे लेकर लिटिगेंट्स और अपीलेंट की सुविधा के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि 3 साल पहले हाईकोर्ट ने सोचा की मंडी जिले का सुंदरनगर बड़ा क्षेत्र है और यहां 2 कोर्ट हैं तथा यहां करीब एक हजार से अधिक मामले अपील के है, जिसके चलते यह निर्णय किया और दूरदराज के इलाकों के अपीलेंट की सुविधाओं के लिए अतिरिक्त जिला सत्र न्यायालय खोला गया है।

कोर्ट भवन के निर्माण को भूमि के लिए सरकार से चल रही बात

उन्होंने कहा कि सुंदरनगर में विचाराधीन मामलों को देख कर यहां भवन पुराने और कम पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि सुंदरनगर कोर्ट परिसर के भवनों और जजों के आवासों के निर्माण की योजना है, जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा। कोर्ट भवन के निर्माण के संबंध में भूमि की सरकार से बात चल रही है। इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मंडी आरके शर्मा, एडीजी मंडी अपर्णा शर्मा, जिला एवं सत्र न्यायाधीश जिला फैमिली कोर्ट बहादुर सिंह, सीजीएम राजेंद्र कुमार, सिविल जज प्रतिभा नेगी, निरंजन सिंह मोबाइल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट, एसीजेएम कोर्ट नंबर-1 सुंदरनगर हकीकत धांडा व जेएमआईसी कोर्ट नंबर-2 अनीश कुमार, जिला न्यायवादी कुलभूषण गौतम, बार एशोसिएशन सुंदरनगर के प्रधान पूर्ण सिंह सेन सहित न्यायालय के समस्त एडवोकेट उपस्थित रहे।

Vijay