न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने संभाला कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का कार्यभार

Thursday, May 23, 2019 - 10:34 PM (IST)

शिमला: प्रदेश हाईकोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी ने आज मुख्य न्यायाधीश कार्यालय का कार्यभार संभाल लिया। हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत की सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के तौर पर नियुक्ति के पश्चात उन्हें केंद्रीय कानून मंत्रालय द्वारा प्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किया गया है। न्यायाधीश धर्मचंद चौधरी का जन्म 12 मार्च, 1958 को मंडी जिला के लोहरा गांव के एक कृषक परिवार में हुआ है। सरकारी प्राइमरी स्कूल लोहारा से प्राथमिक शिक्षा पूरी करने के बाद उन्होंने हटगढ़ से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। राजकीय डिग्री कॉलेज कुल्लू से स्नातक और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से वर्ष 1983 में एलएल.बी. की डिग्री प्राप्त की।

हाईकोर्ट में बतौर अधिवक्ता शुरू की थी वकालत

10 मई, 1983 में उन्होंने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता वकालत शुरू की। उन्होंने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष और सचिव के रूप में कार्य किया। वर्ष 1993-94 और 1994-95 के दौरान उन्होंने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर कार्य किया। वे हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में केंद्र सरकार के अधिवक्ता भी रहे। इसके अलावा उन्होंने हाईकोर्ट व प्रशासनिक प्राधिकरण के समक्ष खादी और ग्रामोद्योग बोर्ड, एच.पी. राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक फैडरेशन, एच.पी. अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति विकास निगम, हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय विद्यालय पालमपुर की ओर से मामलों की पैरवी की।

1995 में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त हुए

वर्ष 1995 में इन्हें अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया। इस दौरान वे अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कुल्लू, हाईकोर्ट में जिला एवं सत्र न्यायाधीश (निरीक्षण), जिला एवं सत्र न्यायाधीश हमीरपुर, कुल्लू व लाहौल-स्पीति रहे। इसके पश्चात उन्होंने हाईकोर्ट में रजिस्ट्रार (नियम), मुख्य न्यायाधीश के प्रधान सचिव, रजिस्ट्रार (सतर्कता) के तौर पर कार्य किया। इसके पश्चात उन्होंने हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार (जनरल) के पद पर अक्तूबर, 2010 से 20 जनवरी, 2012 तक कार्य किया। 21 जनवरी, 2012 को उन्हें हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

Vijay