सरकार ने रिटायरमैंट के दिन जेपी शर्मा को सौंपा बागवानी निदेशक का जिम्मा

Saturday, Nov 28, 2020 - 10:33 PM (IST)

शिमला (देवेंद्र): राज्य सरकार ने संयुक्त निदेशक जय प्रकाश शर्मा को रिटायरमैंट के दिन बागवानी निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी है। शनिवार को ही रिटायर हुए जेपी शर्मा को 31 मार्च, 2021 तक एक्सटैंशन दी गई है। जेपी शर्मा बीते सप्ताह ही एडीशनल डायरैक्टर बनने के लिए पात्र हुए थे। बागवानी निदेशक के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों (आर एंड पी) के मुताबिक एडीशनल डायरैक्टर बनने के लिए बतौर संयुक्त निदेशक 3 साल का सेवाकाल जरूरी है या फिर डिप्टी डायरैक्ट व संयुक्त निदेशक के तौर पर 5 साल का सेवाकाल जरूरी है। प्रोमोशनल पोस्ट होने के कारण बागवानी विभाग केकई संयुक्त निदेशक आर एंड पी नियमों की इस शर्त को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। इससे इनकी पदोन्नति प्रभावित हो रही है। यही वजह है कि सरकार ने बागवानी निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार प्रधान सचिव अमिताभ अवस्थी को दे रखा था, वहीं बागवानी विभाग ने बतौर संयुक्त निदेशक 3 साल के आवश्यक सेवाकाल की शर्त हटाने का प्रस्ताव सरकार को भेज रखा है।

कुछ के विभाग बदले तो कुछ को दी पदोन्नति

राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय सेवाएं (एचपीएसएस) के एक अधिकारी का तबादला और एक को पदोन्नति दी है। सरकार ने अव्वर सचिव ग्रामीण विकास और भाषा कला एवं संस्कृति मंजीत बंसल को भाषा कला एवं संस्कृति और प्रिटिंग एंड स्टेशनरी का दायित्व दिया है। एचपीएसएस रजनीश कुमार को पदोन्नति के बाद अव्वर सचिव ग्रामीण विकास विभाग का दायित्व सौंपा गया है। उप सचिव प्रशासनिक सुधार राजेश शर्मा को उप सचिव लोक शिकायत निवारण का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। सरकार ने विभागीय पदोन्नति कमेटी की सिफारिश पर सबस्टैंटिव डिस्ट्रिक पंचायत ऑफिसर रमन कुमार शर्मा को एचपी एडमिस्ट्रेटिव सर्विस कॉडर में पदोन्नति दी है। पदोन्नति के बाद रमन कुमार शर्मा को प्रोजैक्ट ऑफिसर आईटीडीपी कैंलाग में तैनाती दी है। इनके कार्यभार ग्रहण करते ही एचएएस राजेश भंडारी भारमुक्त हो जाएंगे, वहीं सरकार ने सैक्शन ऑफिसर रक्षा शर्मा को अव्वर सचिव पद पर पदोन्नति दी गई है।

Vijay