20 अगस्त को पांवटा साहिब में जनसभा करेंगे जेपी नड्डा

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 12:05 AM (IST)

पांवटा साहिब (संजय): जिला सिरमौर के एकदिवसीय दौरे के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर शनिवार को पांवटा साहिब में जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब के लोक निर्माण विश्राम गृह में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिमाचल प्रदेश के गठन के 75वें वर्ष में प्रवेश करने पर पांवटा साहिब में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी साथ रहेंगे। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब शहर की बेहतरी के लिए मुख्यमंत्री से जो भी मांगा, उन्होंने दिया है। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री ने 2 उपतहसीलें राजपुर व खोडोवाला में दी हैं। करोड़ों रुपए के जल संरक्षण, पेयजल व नाबार्ड के तहत सड़क इत्यादि के विकास कार्य हुए। 
PunjabKesari

कांग्रेस के कई लोग भाजपा में शामिल होने को आतुर
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि बहुत सारे कांग्रेस के लोग भाजपा में शामिल होने को आतुर हैं। उन्होंने पवन काजल व लखविंद्र राणा के भाजपा में शामिल होने का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस डूबता जहाज है, इसलिए सब मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान भाजपा मंडल पांवटा साहिब के अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, बीडीसी चेयरमैन हितेंद्र कुमार, भाजपा के युवा नेता चरणजीत सिंह चौधरी, राहुल चौधरी व रोहित चौधरी आदि मौजूद थे।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News