हिमाचल के पत्रकार की अमृतसर में कोरोना से मौत

punjabkesari.in Wednesday, Aug 12, 2020 - 11:50 PM (IST)

इंदौरा (अजीज): जिला कांगड़ा के इंदौरा से एक पत्रकार की कोरोना से मौत हो गई है। बता दें कि पप्पी धालीवाल उर्फ प्रगट सिंह डमटाल से एक दैनिक समाचार पत्र के लिए पिछले लगभग 25 वर्षों से सेवाएं दे रहे थे। हिमाचल में किसी पत्रकार की कोरोना के चलते यह पहली मौत है। वह अमृतसर के एक अस्पताल में उपचाराधीन था, जिसे लेकर रॉयल प्रैस क्लब इंदौरा व डमटाल के पत्रकारों ने कहा कि पत्रकार जो कोरोना काल में अपने जीवन की परवाह किए बिना सूचनाएं व समाचार जन जन तक पहुंचाने के लिए भागदौड़ में जुटे हुए हैं, ऐसे में सरकार संबद्धता प्राप्त व गैर-संबद्धता प्राप्त सभी तरह के पत्रकारों को कोरोना वॉरियर घोषित करे और किसी भी पत्रकार की कोरोना से मृत्यु होने पर उसके परिवार को 50 लाख रुपये देने का प्रावधान किया जाए।  इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने कहा कि इस मांग को प्रदेश स्तर पर उठाया जाएगा।

पत्रकार की मौत पर रखा 2 मिनट का मौन

इससे पहले रॉयल प्रैस क्लब इंदौरा एवं डमटाल के पत्रकारों ने वन विभाग विश्राम गृह इंदौरा में 2 मिनट का मौन रखा व दिवंगत की आत्मा शांति तथा शोक संतृप्त परिवार को इस दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान किए जाने की प्रार्थना की। दिवंगत अपने पीछे अपनी पत्नी व बेरोजगार बेटे को छोड़ गया है। परिवार पर इस अकस्मात् मृत्यु से दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं कोरोना के दौरान प्रशासनिक नियमों के अनुरूप उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया। एसडीएम इंदौरा सोमिल गौतम ने इसकी पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News