IIT में MSC के लिए देनी होगी संयुक्त प्रवेश परीक्षा, यहां से करें आवेदन

Tuesday, May 07, 2019 - 11:10 AM (IST)

मंडी (ब्यूरो): भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मंडी के मास्टर ऑफ साइंस (एम.एससी.) प्रोग्राम के लिए 2019 से नई प्रवेश परीक्षा शुरू की गई है। अब उम्मीदवारों को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) में सफलता के आधार पर आई.आई.टी. मंडी के एम.एससी. (कैमिस्ट्री) प्रोग्राम में प्रवेश दिया जाएगा। इस परीक्षा के लिए आवेदन हर वर्ष अप्रैल में स्वीकार किए जाते हैं और परिणामों की घोषणा जून में की जाती है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जैम) में सफल उम्मीदवार विभिन्न आई.आई.टी. जैसे आई.आई.टी. मंडी, मद्रास, खरगपुर, भुवनेश्वर, मुंबई, दिल्ली और ऐसे अन्य संस्थानों में एम.एससी. (2 वर्षीय), संयुक्त एम.एससी.-पीएच.डी., एम.एससी.-पीएच.डी., ड्यूअल डिग्री और अन्य पोस्ट बैचलर डिग्री प्रोग्राम में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इन शिक्षा कार्यक्रमों में प्रतिभा के आधार पर प्रवेश दिए जाएंगे। जैम के लिए किसी भी देश के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और परीक्षा में भाग लेने की कोई आयु सीमा नहीं होगी। 

पहले होता था व्यक्तिगत साक्षात्कार और आरंभिक प्रवेश परीक्षा

जैम लागू करने से पूर्व आई.आई.टी. मंडी उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित कर संस्थान स्तर पर प्रवेश देता था। इसके बाद आरंभिक प्रवेश परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार होता था। 2019 से आई.आई.टी. मंडी ने एम.एससी. प्रोग्राम के सभी उम्मीदवारों के लिए जैम की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना अनिवार्य कर दिया। इसके आधार पर वे आई.आई.टी. मंडी में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी https://jam.iitkgp.ac.in/jam2019/doc/JAM-2019AdmissionBrochure.pdf> पर ले सकते हैं।



 

Ekta