जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Jan 03, 2022 - 11:05 AM (IST)

शिमला : कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और कोरोना के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर भी कोरोना का असर पड़ा है। आए दिन कोई न कोई सिलेब्रिटी इसकी चपेट में आ रहा है। अब ऐक्टर जॉन अब्राहम और उनकी पत्नी प्रिया को भी कोरोना संक्रमण हो गया है। जॉन ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट लिखा, जिसमें बताया कि वह और वाइफ कैसे कोरोना की चपेट में आए। जॉन अब्राहम ने लिखा है, ‘3 दिन पहले मैं एक शख्स के संपर्क में आया, जिसके बारे में मुझे बाद में पता चला कि वह कोविड पॉजिटिव था। अब प्रिया और मुझे कोविड हो गया है और हम दोनों घर पर ही क्वारंटीन हैं। हमें किसी के भी संपर्क में नहीं हैं। हम दोनों का ही वैक्सीनेशन हो चुका है और हल्के-फुल्के लक्षण हैं। प्लीज अपना ख्याल रखिए और सुरक्षित रहिए। मास्क पहने रहिए।‘ यहां बता दे कि जॉन की पत्नी प्रिया हिमालच के मैक्लोडगंज की रहने वाली है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News