Kullu: नौकरी चाहिए तो इस दिन यहां आएं, इतने पदों पर होगी भर्ती

punjabkesari.in Monday, Dec 16, 2024 - 05:27 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): जिला रोजगार अधिकारी मनोरमा देवी ने बताया कि बिलासपुर की निजी कंपनी द्वारा पुरुष उम्मीदवारों के लिए सुरक्षा गार्ड और सुपरवाइजर के कुल 120 रिक्त पदों की भर्ती के लिए कैंपस साक्षात्कार जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू, उप रोजगार कार्यालय बंजार और उप रोजगार कार्यालय आनी में आयोजित करवाए जाएंगे। रिक्तियों के लिए आवश्यक योग्यता दसवीं पास, लम्बाई 168 सेंटी मीटर और उससे अधिक तथा आयु 19 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वेतनमान 19500 रुपए से 22000 रुपए मासिक होगा तथा नौकरी का कार्यस्थल हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ है।

उन्होंने बताया कि योग्य पुरुष उम्मीदवार अपने सभी अनिवार्य दस्तावेजों सहित 19 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय आनी में, 23 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे उप रोजगार कार्यालय बंजार में और 21 दिसम्बर को सुबह 10:30 बजे जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू में पहुंच कर कैंपस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश के रोजगार कार्यालय में पंजीकृत हों और यदि पंजीकृत नहीं है तो ऑनलाइन अपना पंजीकरण करवा लें तथा इंटरव्यू के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। इच्छुक तथा योग्य उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वह ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल पर जाएं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News