हिमकॉन में 7 अनुबंध कर्मियों की नौकरी खतरे में, मचा हड़कंप

Sunday, Jun 30, 2019 - 12:29 PM (IST)

शिमला : सलाहकार संगठन हिमकॉन में 7 अनुबंध कर्मचारियों की नौकरी खतरे में पड़ गई है। हिमकॉन प्रबंधन ने एकसीनियर एसोसिएट सहित प्रोजैक्ट एसोसिएट तथा 5 प्रोजैक्ट को-ऑर्डीनेटर को बर्खास्तगी से पहले एक माह का नोटिस जारी किया है। बताया जा रहा है कि यह कर्मचारी बीते 6 से 12 सालों से हिमकॉन में अपनी सेवाएं दे रहे हैं लेकिन नौकरी से हटाने जाने की सूचना से इनमें हड़कंप मच गया है। कर्मचारियों ने हिमकॉन प्रबंधन पर निरंतर उनके शोषण का आरोप लगाया है। कर्मचारियों का दावा है कि हिमकॉन प्रबंधन ने 31 दिसम्बर 2019 तक उन्हें अपनी सेवाएं देने को लेकर करार कर रखा है, दूसरी ओर उन्हें एक माह का नोटिस देकर नौकरी से हटाने को लेकर टर्मिनेशन लैटर थमा दिए गए हैं। कर्मचारियों का आरोप है किउन्हें मई माह की तनख्वाह भी पूरी नहीं दी गई है।

हिमकॉन कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार केअलग-अलग विभागों के 51 फीसदी शेयर होने के बावजूद हिमकॉन पर राज्य सरकार का नियंत्रण न होने पर चिंता जाहिर की और सरकार से इस सलाहकार संगठन में प्रभावशाली व्यक्ति नियुक्त करने की मांग की ताकि भविष्य में हिमकॉन प्रबंधन अपने किसी भी कर्मचारी के साथ ऐसा न कर सके। कर्मचारियों ने हिमकॉन प्रबंधन की मनमानी को रोकने के लिए जल्द उचित कदम उठाए जाने की मांग की है।
 

kirti