शिमला में गरजे JOA पोस्ट कोड-556 के अभ्यर्थी, सरकार को दी ये चेतावनी

Saturday, Mar 02, 2019 - 08:46 PM (IST)

शिमला: जे.ओ.ए. पोस्ट कोड-556 के अभ्यर्थियों ने जिलाधीश कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। डी.वाई.एफ.आई. के बैनर तले हुए इस प्रदर्शन में जे.ओ.ए. संघ के राज्य अध्यक्ष अजित राणा और राज्य सचिव शौर्य वर्मा ने कहा कि जे.ओ.ए. के परिणाम में मैरिट को दरकिनार कर बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा किया गया है। सरकार से अभ्यर्थियों ने मांग की है कि जे.ओ.ए. पोस्ट कोड-556 की समानता के आधार पर और पोस्ट कोड-447 के आधार पर भर्ती की जाए, साथ ही पोस्ट कोड-556 के परिणाम को रिवाइज कर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाए।

पोस्ट कोड-447 के आधार पर भर्ती नहीं तो होगा उग्र आंदोलन

अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार पोस्ट कोड-447 के आधार पर भर्ती नहीं करती है तो युवाओं को लामबंद करते हुए उग्र आंदोलन किया जाएगा और सचिवालय तक मार्च किया जाएगा। डी.वाई.एफ.आई. ने कहा कि प्रदेश में 10 लाख युवा बेरोजगार हैं। प्रदेश में हर विभाग में लाखों के हिसाब से पद रिक्त पड़े हैं लेकिन युवाओं के लिए कोई भी अच्छी नीति बनाने में प्रदेश सरकार नाकामयाब रही है। डी.वाई.एफ.आई. ने कहा कि पोस्ट कोड-556 के मुद्दे पर जिला स्तर पर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा, साथ ही प्रदेश सरकार व चयन बोर्ड के खिलाफ आंदोलन भी किया जाएगा। 

Vijay