Kullu: भूतनाथ पुल के पास सामान से लदी जीप पलटी, 4 लोग गंभीर घायल
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 10:43 AM (IST)
कुल्लू (गौरीशंकर): जिला मुख्यालय कुल्लू में बाईपास मार्ग पर भूतनाथ पुल के समीप एक जीप पलट गई। जीप में चालक सहित 6 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं जबकि 2 लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद यहां से गुजर रहे अन्य वाहनों में सवार लोगों ने वाहन से बाहर निकाला और इसकी जानकारी पुलिस और 108 एम्बुलैंस सेवा को दी।
जानकारी मिलने के बाद 108 एम्बुलैंस मौके पर पहुंची और घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू पहुंचाया, जहां उन्हें उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है। हालांकि घायल खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं लेकिन घटना में उन्हें काफी गंभीर चोटें आईं हैं। बता दें कि उक्त जीप सवार लोग पंजाब के रहने वाले हैं और पतलीकूहल में लगने वाली कपड़ा मार्कीट में सामान लेकर जा रहे थे लेकिन इससे पहले भूतनाथ पुल के पास हादसे का शिकर का हाे गए। उधर, सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here