मंडी के कटौला में वन विभाग ने देवदार के स्लीपरों से लदी जीप पकड़ी

Saturday, Feb 03, 2024 - 06:42 PM (IST)

मंडी (रजनीश): मंडी जिला के कटौला में वन विभाग ने अवैध तरीके से ले जा रही देवदार की लड़की बरामद की है। वन विभाग ने देवदार की लकड़ी के स्लीपरों को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी कमांद में मामला दर्ज करवाया है। डीएफओ मंडी वासु डोगर ने बताया कि शुक्रवार देर सायं वन खंड अधिकारी को गुप्त सूचना मिली कि नुघरबाडी गांव से देवदार की लकड़ी जीप में रखकर ले जाई जा रही है। सूचना मिलते ही वन खंड अधिकारी ने अपनी टीम व पुलिस टीम के साथ मिलकर नाडंली के पास नाका लगाया।

शुक्रवार सायं एक पिकअप जीप (एचपी 65-5429) नुघरबाडी की तरफ से आई, जिसे मौके पर जांच के लिए रोका गया। जीप में दिनेश कुमार (34) पुत्र दीप कुमार निवासी नुधरवाड़ी और सीता राम (28) पुत्र लाहुलु राम निवासी शारा डाकघर कमांद उपतहसील कटौला सवार थे। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि डीपीएफ बायरु जंगल से देवदार का पेड़ काटा है, जिसके पावर चेन से स्लीपर बनाए हैं। इस जीप में देवदार के 18 स्लीपर पाए गए, जिनका वाल्यूम 0.0887 क्यूबिक मीटर है। बाजार में इस लकड़ी की कीमत करीब 88000 रुपए है। डीएफओ ने बताया कि इस मामले में पुलिस चौकी कमांद में एफआईआर दर्ज करवाई गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Vijay