सरकाघाट के रोपड़ी में जीप खाई में गिरी, एक दर्जन लोग घायल

Tuesday, Feb 23, 2021 - 11:34 PM (IST)

सरकाघाट (ब्यूरो): सरकाघाट उपमंडल की रोपड़ी पंचायत में ट्राला जीप दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सरकाघाट नागरिक अस्पताल लाया गया, वहीं 2 लोगों की हालत नाजुक होने के चलते तत्काल उन्हें मेडिकल काॅलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार रोपड़ी के नौनू गांव में 12 लोग सहकारी समिति के राशन डिपो से राशन लाने गए थे और वापसी पर राशन लाते समय ट्राला जीप के चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप खाई में गिर गई। जीप गिरने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को 108 में सरकाघाट नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर 2 गंभीर घायलों सुमन देवी और बलवंत सिंह को तत्काल मेडिकल काॅलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया।

अस्पताल में घायलों का हाल-चाल पूछने के लिए नगर परिषद उपाध्यक्ष ध्यान सिंह चौहान, रोपड़ी पंचायत प्रधान दिनेश कुमार व पंचायत समिति सदस्य संजय कुमार मौके पर पहुंचे परंतु खबर लिखे जाने के न ही कोई राजनेता और न ही प्रशासन का कोई भी अधिकारी अस्पताल पहुंचा था। एसएमओ डॉ. पन्ना लाल वर्मा ने बताया कि सूचना मिलते ही तमाम स्टाफ ने एमरजैंसी की तैयारी कर ली थी। जिन घायलों की हालत नाजुक है, उन्हें नेरचौक रैफर किया जा रहा है। हादसे में घायल हुए लोगों में शीला देवी, कांता देवी, बलवंत सिंह, शीला, राजो देवी, सोना देवी, रीता, मीना, बसंती, पवना देवी व ट्राला जीप का ड्राइवर नरोत्तम सिंह शामिल हैं।

Content Writer

Vijay