Solan: अवैध खनन में शामिल जे.सी.बी. और टिप्पर पकड़ी

punjabkesari.in Monday, Mar 03, 2025 - 02:26 PM (IST)

बीबीएन, (ठाकुर): बद्दी पुलिस द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत एक टिप्पर और एक जे.सी.बी. को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बद्दी में सूचना मिली थी कि खड्ड में सरकारी भूमि पर अवैध खनन हो रहा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची व एक अप्लाइड फॉर जे.सी.बी. और एक टिप्पर को रात के समय अवैध रूप से खनिज सम्पदा का खनन और चोरी करते हुए पकड़ा। वे मौके पर कोई भी वैध दस्तावेज पुलिस समक्ष पेश नहीं कर सके।

इस पर कार्रवाई करते हुए जे.सी.बी. चालक प्रीतम सिंह पुत्र राजा राम निवासी गांव दत्तोवाल, नालागढ़ और टिप्पर चालक मोहम्मद कलीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ए.एस.पी. बद्दी अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News