Hamirpur: ट्रक-बाइक की टक्कर में जेबीटी अध्यापक की मौत, मासूम बेटे के सिर से उठा पिता का साया

punjabkesari.in Friday, Oct 03, 2025 - 06:35 PM (IST)

नादौन (जैन): पुलिस थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत जलाड़ी निवासी जेबीटी अध्यापक की बाइक दुर्घटना में मौत होने का समाचार है। जानकारी के अनुसार अरविंद पटियाल आशु (43) वीरवार रात को बाइक से अपने घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान घर के निकट विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन की तेज रोशनी के कारण अरविंद बाइक पर से नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे जा टकराया।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल को नादौन अस्पताल पहुंचाया। अरविंद की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे डाॅ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल काॅलेज टांडा रैफर कर दिया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि हादसे के दाैरान अरविंद के सिर में गंभीर चोट लगी थी।

बता दें कि अरविंद आजकल प्राथमिक स्कूल पुतड़ियाल में अपनी सेवाएं दे रहे थे। वह अपने पीछे मासूम बेटा और पत्नी छोड़ गए हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है तथा शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी शिक्षक अरविंद पटियाल आशु की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News