NH-21 की दुर्दशा सुधारने में फेल हुई जयराम सरकार, कभी भी हो सकता है कोई बड़ा हादसा

Monday, Feb 04, 2019 - 01:33 PM (IST)

सुंदरनगर(नितेश सैनी) : प्रदेश सरकार नेशनल हाईवे की दुर्दशा सुधारने में फेल साबित हुई है। इस बात का अंदाजा सुंदर नगर में हुई नेशनल हाईवे की हुई दुर्दशा बता रही है। सरकार की लापरवाही और उदासीनता के चलते नेशनल हाईवे-21 चंडीगढ़ मनाली की जर्जर हालत के कारण लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में हुई बारिश के कारण नेशनल हाईवे-21 पर जानलेवा गड्ढे पड़ गए हैं और तो और इन गढ़ों के कारण पैदा होने वाले कंपन से सड़क के दोनों ओर बने घरों व दुकानों को नुकसान पहुंच रहा और दरारें आ रही हैं। जिस कारण भवन कभी भी गिर सकते है और बड़ा हादसा हो सकता है।

आलम यह है कि आलम यह है कि गड्ढों के उपर से बड़े वाहन गुजरने से इतनी जोरदार आवाज होती है कि लोगों का रात को सोना तक दूभर हो गया है। स्थानीय निवासियों की माने तो उन्होंने इस बारे में सरकार और प्रशासन को कई बार अवगत करवाया, लेकिन इस तरफ किसी का भी कोई ध्यान नहीं गया। वहीं लोगों ने लोक निर्माण विभाग व स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल से मांग की कि जल्द से जल्द इस समस्या से निजात दिलाई जाये ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
 

kirti