ज्वालामुखी में 1 अगस्त से शुरू होंगे श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले

Thursday, Jul 18, 2019 - 08:07 PM (IST)

ज्वालामुखी (पंकज शर्मा): विश्वविख्यात शक्ति पीठ ज्वालामुखी मंदिर में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेले 1 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए वीरवार को मंदिर ट्रस्ट की एक अहम बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला व एस.डी.एम. ज्वालामुखी अंकुश शर्मा ने की। इस बैठक में श्रावण अष्टमी नवरात्रों में हर साल लाखों की संख्या में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग की व्यवस्था, पीने के पानी, ट्रैफिक, लंगर व अन्य व्यवस्थाओं पर गम्भीरता से चर्चा हुई। इस संदर्भ में राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश धवाला ने बताया कि ज्वालामुखी मंदिर में आने वाले श्रावण अष्टमी नवरात्रों में श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी प्रबंध कर लिए गए हैं और सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि किसी भी श्रद्धालु को दर्शनों के लिए कोई परेशानी न हो।

प्रदेश के मंदिरों का दौरा करेगी कमेटी

इस बैठक में एक कमेटी का गठन किया गया जोकि पूरे हिमाचल प्रदेश के मंदिरों का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं व विकास कार्यों का जायजा लेगी। इस मौके पर एस.डी.एम. अंकुश शर्मा ने बताया कि इन श्रावण अष्टमी नवरात्रों में बाहरी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के सभी इंतजाम कर लिए जाएंगे ताकि किसी भी श्रद्धालु को कोई भी परेशानी का सामना न करना पड़े। इन नवरात्रों में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी।

Vijay